CGBSE 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12) परीक्षा 2020 का परिणाम ऑनलाइन जारी करेगी। CGBSE 12th Result 2020 results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है। CG Board 12th (Higher Secondary) Main Exam 2020 result online. देखने के लिए Roll Number की जरूरत पड़ेगी। यदि आप Chhattisgarh Board 12th Result 2020 Date. (घोषणा की तिथि) के बारे में जानना चाहते है तो इस पेज पर दिये गए छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2020 की जानकारी को पढ़ें। आप सभी विद्यार्थी www.cgsbe.nic.in पर भी जाएँ और ‘Student Section’ में दिये गाए सभी ताजा नोटिस को देखे।
Update 12.06.2020: Chhattisgarh Board class 12th Results is likely to be released in this week. Students will able to know CGBSE 12th (Higher Secondary) Exam Result 2020 online @ results.cg.nic.in. Visit the CG Board official website for the latest update – www.cgbse.nic.in
CGBSE 12th Result 2020 (CG Board HSSC Result 2020 )
छत्तीसगढ़ मद्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर, Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE), Raipur वर्ष 2020 की हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी / हायर सेकण्डारी ओयवासकित पाठ्यक्रम परीक्षा के नियमित छत्रों की प्रतियोगित परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य परीक्षा की व्यवस्था की है। CG Board Higher Secondary School Certificate (HSSC) Examination 2020 (practical exam). 10 जर्नवारी से 31 जनवरी के बीच सम्पन्न कराई गई थी।
CGBSE class 12th Time table 2020 के अनुसार हायर सेकण्डरी स्कूल केर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 (10+2 परीक्षा योजना के अंतर्गत) मार्च 2 को शुरू की गई है। सीजीबीएसई रायपुर द्वारा कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा 31 मार्च को खत्म हुई है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुये है वे CGBSE 12th result 2020 जल्द ही देख पाएंगे। आप अखबारों (news paper) के माध्यम से CG Board 12th result date 2020 की सूचना पढ़ सकते है।
CG Board Result Class 12th (Higher Secondary) Main Examination – 2020
Name of Board | Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE), Raipur. छत्तीसगढ़ मद्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर, |
Examination | Higher Secondary School Certificate Main Examination (HSSC) / Class 12th – 2020 |
Date of CG Board Exam | 02.03.2020 to 31.03.2020 |
CG Board Result date class 12th | June (3rd week) 2020 |
Official website | www.cgbse.nic.in |
Chhattisgarh Board HSSC Result check online | results.cg.nic.in/class xii |
Chhattisgarh Board 12th (HSSC) Exam Result 2020
Secondary Education Board, Chhattisgarh (CG Board) सत्र 2019-20 के लिए ‘हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (नियमित / स्वाध्यायी / तृतीय अवसर) का आयोजन मार्च महीने में किया था. परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी विद्यार्थी अपना हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2020 के लिए अपने विद्यालयों से पंजीकरण (Registration) करने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुये है। जैसा की हम सभी जानते है की सीजी बोर्ड रायपुर में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी प्रत्येक वर्ष हिस्सा लेते है।
यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो CGBSE Raipur (सीजी बोर्ड, रायपुर) के संबन्धित स्कूलों / संस्थानों के तहत इंटरमीडिएट / कक्षा 12 वीं में पढ़ कर रहे होते हैं। कक्षा 12 वीं में भी अलग-अलग विभात (stream) होते है जैसे – कला, विज्ञान, वाणिज्य (Arts, Science, Commerce). इस वर्ष, सीजीबीएसई 12 वीं टाइम टेबल 2020 के अनुसार विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यार्थी class 12th Result 2020 जल्द से जल्द घोषित होने का इंतजार कर रहे है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 कब आएगी?
जैसा की पिछले वर्ष हायर सेकण्डरी परीक्षा परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग 2 महीने के भीतर Chhattisgarh Board 12th (HSSC) Exam result जारी कर दी गई थी। इस आधार पर यह कहा जा सकता है की इस वर्ष भी सीजी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in मई महीने के तीसरे सप्ताह तक पर अपलोड की जा सकती है। CGBSE 12th result date 2020 की जानकारी के लिए आप समय – समय पर ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर देखते रहे। सीजीबीएसई उच्च माध्यमिक / कक्षा 12 वीं मुख्य परीक्षा परिणाम 2020 की जानकारी आपको यहाँ से भी प्राप्त हो सकती है। hindivarta.info के टीम द्वारा छत्तीसगढ़ बोर्ड 12थ रिजल्ट 2020 घोषणा की तिथि ऊपर दिये गए टेबल में अपडेट कर दी जाएगी।
cgbse.nic.in 2020 Result 12th Class & results.cg.nic.in Check Online
- सबसे पहले www.cgbse.nic.in खोले,
- वेबसाइट के होमपेज पर बाई तरफ “Student Corner” के नीचे “परीक्षा परिणाम” पर क्लिक करें।
- अब, हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 2020 पर क्लिक करे फिर ” मुख्य परीक्षा” पर,
- क्लिक करने के बाद ” results.cg.nic.in खुलेगी,
- उसके बाद, अपना Roll Number दर्ज करें तथा Security Code अंकित करें,
- अंत में ” Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने, CGBSE 12th / Higher Secondary Result 2020 की marksheet खुलेगीन।
- उसी पेज के उपर दिये गए “Print” पर click कर इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।
ऑनलाइन जारी की गई CGBSE Results में विद्यार्थी का नाम, जन्म तिथि, प्रत्येक विषय के पेपर में प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक Grade / Division दी गई होगी। मूल अंक-प्रमाण पत्र (Original Marks Sheet) class 12th result 2020. घोषित होने के कुछ दिन बाद आप अपने विद्यालय के कार्यालय से ले सकते है।
CG Board Result 2020 Class 12 (Higher Secondary) main Examination, की घोषणा के बाद सबसे पहले देखने के लिए इस पेज को बूकमार्क्स करें। इस पेज पर छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम 2020 देखने का डाइरैक्ट लिंक दिया जाएगा।