Maharashtra HSC Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (कक्षा 12) परीक्षा परिणाम 2020 जून महीने में जारी होगी। Maharashtra HSC Result को आप www.mahahsscboard.in तथा mahresult.nic.in पर देख सकते है। महाराष्ट्र Higher Secondary Certificate (HSC) Examination 2020 की सभी जानकारी www.mahahsscboard.mharashtra.gov.in के माध्यम से सूचित की जाएगी। आप Mahahsscboard.in से एचएससी मार्च 2020 परीक्षा का परिणाम जांच करने का लिंक को देखे। MSBSHSE Pune HSC 2020 Examination – उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा (Higher Secondary Certificate Examination) Result Date की खबर हम यहाँ सूचित करेंगे।
Maha HSC Board Result Date 2020 – Latest Update
Update 2.06.2020: Maharashtra Board HSC 2020 Results is likely to be released in July first week. Students can check Maharashtra HSC Result 2020 Date which will be announced soon by the MSBSHSE Pune. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2020 जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। |
Maharashtra HSC Result 2020 Date
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च मधायमिक शिक्षण मण्डल, पूने द्वारा उच्च मधायमिक प्रमाणपत्र (कक्षा 12 वीं) का लिखित परीक्षा फ़रवरी – मार्च 2020 तक आयोजित की गई है। महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) पुणे, अपने सभी नौ विभागीय मण्डल (Divisional Board) नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर तथा कोंकण के 12 वीं कक्षा / एचएससी वार्षिक परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2020 से 28 मार्च 2020 तक आयोजित की। परीक्षा शुरू होने से पहले महाराष्ट्र बोर्ड पुणे अपने आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in के माध्यम से HSC Feb-March 2020 Vocational/ General/ bi-focal time table जारी कर दी थी। सभी परीक्षार्थी अपने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.mahahsscboard.in से करने के बाद HSC Examination 2020 में शामिल हुये है। अब सभी परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में उपस्थित थे Maharashtra HSC result 2020 online माध्यम से जानना चाहते है की यह कब आएगी।
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट कब आएगी?
पिछले वर्ष HSC exam result जून के पहले सप्ताह में Maharashtra Board द्वारा जारी की गई थी। यहाँ हम यह कह सकते है, प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र 12 वीं परीक्षा परिणाम जून महीने में ही जारी की जाती है। हो सकता है की इस बार हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम / class 12th Result 2020 जून (प्रथम सप्ताह) में घोषित हो जाएँ। सभी छात्र महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2020 की ऑनलाइन जाँच करने के बाद अपना Reg.No. की मदद से बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in से Provisional Mark Sheet डाउनलोड करे सकते है। Maharashtra HSC Result 2020 की घोषणा के कुछ दिनों के बाद Original Mark Sheet, सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।
Maha HSC / Class 12th Result 2020 – MSBSHSE Pune
Maha HSC Examination Result 2020 | |
---|---|
Board’s Name | MAHARASHTRA STATE BOARD OF SECONDARY AND HIGHER SECONDARY EDUCATION, PUNE महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च मधायमिक शिक्षण मण्डल, पुणे (MSBSHSE) |
Examination | Higher Secondary Certificate (HSC) / Class 12th Exam |
Date of HSC Exam | 18th Feb. 2020 t0 28th March 2020 |
MSBSHSE HSC Result Date | June (first week) 2020 |
Official website | www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in |
HSC Exam Results Portal | mahresult.nic.in, www.mahahsscboard.in |
Maharashtra Board SSC Result 2020 देखें |
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2020
Higher Secondary Certificate Examination Result 2020, Maharashtra Board द्वारा ऑनलाइन जारी होने वाली है जिसे आप अपने मोबाइल या कम्प्युटर की मदद से ऑनलाइन www.mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर देख सकेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2020 देखने के लिए आप सभी छात्रों को अपने Roll No. और अपने Mother’s Name (माँ के नाम प्रथम नाम) की जरूरत होगी। महा एचएससी परिणाम 2020 घोषित होने की आधिकारिक सूचना MSBSHSE Pune अपने वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर देगी।
Class 12th/ HSC Result 2020 देखने का सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध कराई जाएगी। जैसा की हम सभी जानते है की इस परीक्षा में महाराष्ट्र राज्य के सभी जिलों से कई लाख छात्र एवं छात्राएँ शामिल हुये है। Maharashtra HSC Exam result 2020 की घोषणा होने के दिन काफी भीर होने की संभावना है। यदि आप MSBSHSE HSC 2020 Result सबसे पहले और बिना किसी परेशानी के देखना चाहते है तो आप इस पेज को नीचे दिये गए तरीका को अपनाए।
www.mahahsscboard.in HSC Exam Result 2020
महाराष्ट्र बोर्ड Class 12th / Higher Secondary Certificate Exam result 2020 ऑनलाइन जारी होने की सूचना के बाद जब यह mahahsscboard.in तथा mahresult.nic.in पर उप्लबद्ध हो जाएगी तो आप इसे निम्न प्रकार से देख सकते है।
- सबसे पहले – www.mahahsscboard.maharashtra.in खोले,
- “HSC” पर क्लिक करें
- उसेक बाद, www.mahahsscboard.in खुलेगी,
- अब, HSC Exam Result Feb./Mar 2020 के लिंक पर क्लिक करना है,
- क्लिक करने के बाद, mahresult.nic.in खुलेगी,
- यहा दिये गए HSC Exam 2020 Result लिंक पर क्लिक करे,
- अब, आपको अपना Roll No. दर्ज करना है तथा माँ का नाम,
- अंत में, “View Result’ बटन पर क्लिक करें,
- आपके परीक्षा परिणाम की ऑनलाइन Result (Mark sheet) खुलेगी।
- आप सभी विद्यार्थी Maharashtra class 12th result को प्रिंट कर अपने पास रख लें।
- इस ऑनलाइन जारी की गई एचएससी परीक्षा परिणाम में आपके सभी विषयों में प्राप्त अंक तथा आपके ग्रेड दिये गए होंगे। महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं मूल प्रमाण-पत्र 2020 कुछ दिनों के बाद आप अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते है।
HSC Exam Result 2020 Maharashtra Board will available on mahresult.nic.in & mahahsscboard.in in June (first week) 2020.
Maharashtra Board HSC Result 2020 की सभी ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें। महाराष्ट्र बोर्ड HSC (Class 12th) Exam Result ऑनलाइन ऊपर दिये गए लिंक की मदद से देख सकते जब यह उपलब्ध होगी।