pmkisan.gov.in PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000/- रुपये (तीन किस्तों में) यानि प्रति वर्ष कुल 6000/- रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर Registration करनी होगी। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अब तक 4 किस्तें सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में आ चुके है। जो लोग अभी तक उचित योग्यता के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है उनके लिए ये बहुत ही खुशी की बात है की हमारे प्रधान मंत्री जल्द ही इस योजना के तहत इससे भी ज्यादा सहायता की घोषणा कर सकते है। तो दोस्तो, आप यदि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
नीचे आप देख सकते है की हम कैसे हम www.pmkisan.gov.in से New Farmer Registration कर सकते है. इसके अलावा कैसे हम Beneficiary List, Beneficiary Status, Status of Self Registered/ CSC Farmer देख सकते है। इस योजना के लिए भारत सरकार की तरह से “MPKISAN” mobile app भी जारी किया गया है। आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana – Bihar State Apply Now
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) का उद्देश्य
- PM Kisan Samman New Registration पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन
- Apply For Bihar, PM-Kisan Samman Nididhi
- PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status / Payment Status
- अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट मे देखें [ Beneficiary List]
- पीएम किसान सम्मान निधि Status of Self Registered/CSC Farmer चेक ऑनलाइन
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन Mobile App [PMKISAN GoI] Download
- PM Kisan Samman Nidhi Scheme : Latest Update
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Name of Scheme (योजना का नाम) | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) प्रधानमंत्री किसान निधि |
पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी | समस्त भारत के किसान (छोटे और सीमांत) |
योजना का उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
PM Kisan Samman New Registration | Click Here |
PM Kisan Beneficiary Status | Click Here |
अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट मे देखें | Click Here |
Status of Self Registered/CSC Farmer | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ – खोलें |
PMKISAN Mobile App Download | Download |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) का उद्देश्य
पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम – किसान) के तहत देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबन्धित सहायता दिये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना का आगाज 01.12.2018 को किया गया। सभी पात्र किसान परिवारों को यह लाभ इस तिथि के पश्चात की अवधि से दी जा रही है। 01.02.2019 के पश्चात किसी काश्तकार की मृत्यु के उपरांत उनके वारिस भी इस योजना के लाभ पाने के पात्र होंगे बशर्ते उनका परिवार लघु सीमांत श्रेणी का हो। या योजना शतप्रतिशत केंद्र पोषित योजना के रूप में लागू की गई है। प्रत्येक चार माह की किश्त पर लगभग 25 हजार करोड़ तथा पूरे वर्ष में 75 हजार करोड़ रुपया का व्यय अनुमानित है। पात्र लहूत सीमांत परिवारों के प्रति वर्ष 6000 रुपया की सहायता आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे चार-चार माह की तीन किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें:-
PM Kisan Samman New Registration पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। अतः आप सभी को PM Kisan Samman Nidhi के लिए आवेदन करने से पहले इससे जुड़ी सभी आवश्यक बातें जान लेनी चाहिए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण करने से पहले आवेदक (किसान) को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल ऑफिसर (PM-Kisan) से संपर्क करना होगा। अपने नजदीकी Common Service Center (CSC) से निर्धारित शुल्क की भुगतान कर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। PMKisan की ऑनलाइन पोर्टल (pmkishan.gov.in) के माध्यम से किसान स्व-पंजीकरण (Self-Registered) ऑप्शन से पंजीकरण कर सकते है। यदि आप अभी अपना रजिस्ट्रेशन PM Kisan Samman Nidhi yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो नीचे बताए गए तरीका देखे।
- सबसे पहले – www.pmkishan.gov.in खोले,
- उसके बाद ” Farmers Corner” टैब पर क्लिक करें
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलने के लिए ” New Farmer Registration” पर क्लिक करें।
- PM Kisan Samman Nidhi yojna से जुडने के लिए ऑनलाइन registration form खुल जाएगी।
- यहाँ आपको अपना आधार संख्या (Aadhaar No.) दर्ज करना है तथा सेक्युर्टी कोड लिखें,
- आगे “Click here to continue” पर क्लिक करें उसके बाद एक मैसेज आएगा “Yes” क्लिक करें
- अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव चुने।
- बाकी सभी जानकारी सही सही भरे और ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
Apply For Bihar, PM-Kisan Samman Nididhi | |
किसान पंजीकरण करें | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन |
dbtagriculture.bihar.gov.in | Apply Now |
PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status / Payment Status
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जूरे हुये है और चाहते है की अभी तक का स्थिति देखना चाहते है तो इसके लिए pmkisan.gov.in पर दिये गए ऑप्शन की मदद से देख पाएंगे।
- सबसे पहले PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट खोले
- होमपेज से “Farmers Corner” से “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
- आगे एक नई पेज खुलेगी, यहाँ आपको अपना Aadhar Number या Account No. या Mobile Number दर्ज करे
- सही विवरण दर्ज करने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर अपना स्टेटस देख सकते है।
अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट मे देखें [ Beneficiary List]
बहुत ऐसे भी किसान है जो CSC या ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। परंतु अभी उनके खाते में किसी प्रकार की कोई राशि नहीं आई है। ऐसी स्थिति मे आप सबसे पहले अपना नाम चेक करें की आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हुआ था या नहीं। PM Kisan Scheme के लिए आवेदन करते समय आपके मोबाइल नंबर पर भी एक SMS आई होगी फिर भी आपके खाते मे कोई पैसा नहीं आया होगा। तो अपना नाम एमपी किसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in > Beneficiary list) से चेक करे । यदि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट मे नहीं तो आप फिर से आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करें या जो कमी हो उसे पूरा करें जहा से आपने पहले आवेदन करवाया था।
- www.pmkisan.gov.in खोले
- “Farmers Corner” >> ‘Beneficiary List‘ पर क्लिक करें,
- अब आप अपना “राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गाँव सही सही लिस्ट से चुने।
- “Get Report” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी लाभार्थियों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी।
- सभी पात्र किसानो का नाम (A-Z) क्रम में दी गई होगी, आप लिस्ट के पेज न. 1 से आगे आखिरी पेज तक अपना नाम ढूंढ सकते है।
पीएम किसान सम्मान निधि Status of Self Registered/CSC Farmer चेक ऑनलाइन
- सबसे पहले पीएम-किसान की वेबसाइट खोले – https://pmkisan.gov.in/
- होमपेज पर दिये गए “Farmers Corner” पर जाएँ ,
- फिर Status of Self Registered/CSC Farmer पर क्लिक करें,
- ऊपर दिये गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुलेगी,
- यहा, Aadhar Number(जिस आधार से इस योजना के लिए आवेदन किए गए थे) लिखे।
- Enter Image Text [सुरक्षा कोड दर्ज करे जैसा वही दिख रहा हो]
- अंत में, “Search” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल्स खुल जाएगी।
- अब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी (वर्तमान स्थिति) देख सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन Mobile App [PMKISAN GoI] Download
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन मे आराम से देख सकते है। PM Kisan samman Nidhi List (Latest), Beneficiary list, Status इत्यादि इस PMKISAN GoI मोबाइल एप्लिकेशन मे आसानी से देख सकते है। इस मोबाइल ऍप के ज़रिये किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है आपको किसी साइबर कैफे या सीएससी पर नहीं जाना होगा। PM Kisan Samman Nidhi Yojana की सभी ताजा जानकारी आपको इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलती रहेगी।
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे ‘Google Play’ खोले
- अब ” PMKISAN GoI” सर्च कर एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
- इंस्टल होने के बाद, इसे खोले।
- इस ऐप पर उपलब्ध सभी सेवाएं दिखाई देंगी – जैसे Check Beneficiary Status , Edit Aadhaar
- Details , Self Registered Farmer Status , New Farmer registration , About the scheme ,PM -Kisan Helpline आदि ।
Download PMKISAN GoI Mobile App – Click Here
PM Kisan Samman Nidhi Scheme : Latest Update
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
Government of India
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
- Check PM Kisan Samman Nidhi – Latest Update @ pmkisan.gov.in