RGU Result 2020: Rajiv Gandhi University Result (formerly Arunachal University) Results 2020, www.rgu.ac.in से देखें। राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश BA, B.Sc, B.Com, B.Ed, M.Sc, MA, M.Com, M.Ed Semester परीक्षा दिसम्बर 2019 का परिणाम ऑनलाइन जारी कर चुकी है। नीचे दिये गए लिंक की मदद से RGU Result 2020 UG / PG Exam चेक कर सकते है। जो परीक्षाएँ वर्ष 2020 में आयोजित की गई है उन परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। RGU परिणाम 2020 चेक करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट < rgu.ac.in >पर जाएँ नीचे दी गई लिंक की मदद लें।
- RGU Result 2020 (UG / PG Dec 2019 Exam)
- Rajiv Gandhi University Examination Results 2020
- राजीव गांधी यूनिवर्सिटी परीक्षा मई – जून 2020 परिणाम
- RGU परिणाम 2020 कैसे देखे?
- Process to check RGU Exam Results 2020
- RGU रिजल्ट 2020 (All UG / PG Exams December 2019)
- राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के बारे में,
RGU Result 2020 (UG / PG Dec 2019 Exam)
राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश विभिन्न स्न्नातक एवं स्न्नाकोत्तर डिग्री प्रदान करती है। Rajiv Gandhi University कुछ कोर्स की परीक्षाएँ अर्धवार्षिक (Semester-wise) आयोजित करती है तथा कुछ परीक्षाएँ वार्षिक आयोजित की जाती है। पिछले सत्र के परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन जारी कर दी गई है जो दिसम्बर 2019 में ली गई थी। जो Semester 1st / 2nd / 3rd / 4th / 5th /6th सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम rgu.ac.in ug / pg results पेज से चेक कर सकते है।
Rajiv Gandhi University Examination Results 2020
Name of University | Rajiv Gandhi University, Arunachal Pradesh |
Examination Type | Semester [1st, 3rd, 5th, 7th, 9th] |
Examination Date | December 2019 |
Month of Result declaration | January – February 2020 (Check Now) |
RGU UG Results | Course: BA, B.Sc, B.Com, B.Ed, BHMS, B.Sc Nursing, BA LLB, B.P Ed, BCA, B.Tech, B.F.Sc, etc. |
RGU PG Results | Course: M.A, M.Sc, M.Com, , MBBS, , M.Phil, MCA, M.Tech, MCA, MBA, M.F.Sc, etc. |
PG Diploma Results | Advance Post Graduate Diploma In Biodiversity Post Graduate Diploma in Banking & Insurance PG Diploma in Environmental Sanitation (PGDES) PG Diploma in Functional Hindi Post Graduate Diploma in Geoinformatics Post Graduate Diploma in Mass Communication PG Diploma in Tourism Management(PGDTM) PG Diploma In Yoga Therapy Education (PGDYTE) |
Diploma Results | Diploma Course in Environmental Sanitation (DCES) Diploma in Computerized Accounting (DCA) |
Other Exam Result | Ph.D., M.Phil |
University’s website | www.rgu.ac.in |
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी परीक्षा मई – जून 2020 परिणाम
राजीव गांधी विश्वविद्यालय की अगले सेमेस्टर की परीक्षा मई – जून में जारी करने वाली है। यदि आप आरजीयू अरुणाचल प्रदेश के विद्यार्थी है तथा अपने UG या PG कोर्स की परीक्षा तिथि के बारे में जानना चाहते है तो, Rajiv Gandhi University के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये तथा वह दिये गए ‘Examination’ टैब पर क्लिक कर अपने परीक्षा की तिथि देखे। RGU UG / PG / Diploma Exam Time Table May – June 2020 की सूचना जल्द ही दी जाएगी। RGU Exam Date Sheet 2020 पीडीएफ़ में उपलब्ध होगी जिसमे आपके सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा की तिथि (विषयानुसार) दी गई होगी।
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के UG और PG पाठ्यक्रम की परीक्षा (semester 2nd, 4th, 6th, 8th) के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन rgu.ac.in पर उपलब्ध की जाएगी। RGU Exam May – June 2020 की समाप्ती के लगभग एक महीने बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। आप अपने पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे जब यह राजीव गांधी यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित की जाएगी। RGU रिजल्ट 2020 जारी होने में इस बार देर भी हो सकती है।
RGU परिणाम 2020 कैसे देखे?
राजीव गांधी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.rgu.ac.in) पर सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते है। यदि आप अपने पहले सेमेस्टर के परीक्षा का परिणाम देख चुके हो तो आपके लिए RGU परिणाम 2020 देखना बहुत ही आसान है। जो विद्यार्थी अपने पहले सेमेस्टर (प्रथम वर्ष) के परीक्षा में शामिल होंगे या हुये है उनके लिए नीचे कुछ आसान तरीका बताया गया है जिसकी मदद से आप भी RGU Result 2020 आसानी से देख सकते हैं।
Process to check RGU Exam Results 2020
- सबसे पहले, अपने मोबाइल / कम्प्युटर में इंटरनेट ब्राउज़र खोलें
- अब “www.rgu.ac.in” टाइप करें,
- वेबसाइट खुलने के बाद “Academic” टैब पर क्लिक करें,
- उसके बाद “Results” पर क्लिक करें,
- अब दो विकल्प आपके सामने होगी – UG Results | PG Results,
- अपने परीक्षा के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें,
- एक लिस्ट खुलेगी जिसमे सभी सेमेस्टर (Sem I, II, III, IV, V, VI, VII, VIII) परीक्षा परिणाम के लिंक होंगे,
- अपने विषय के result लिंक पर क्लिक करें,
- अब RGU रिजल्ट एक PDF में खुलेगी जिसमे आपके कॉलेज का नाम, Roll No. तथा परिणाम की स्थिति दी गई होगी।
- अपने अपने Roll No. की मदद से अपना रिजल्ट पीडीएफ़ में चेक करें।
- रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आप सभी अपने कॉलेज से Mark sheet प्राप्त कर सकते है।
RGU रिजल्ट 2020 (All UG / PG Exams December 2019)
RGU UG Result December 2019 | Available Now |
RGU PG Result December 2019 | Available Now |
राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के बारे में,
राजीव गांधी विश्वविद्यालय (अरुणाचल विश्वविद्यालय) अरुणाचल प्रदेश राज्य में उच्च शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान है और अपने अस्तित्व के पच्चीस वर्ष पूरे कर चुका है। स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी, भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री 4 फरवरी 1984 को रोनो हिल्स में इसकी स्थापना की जहाँ वर्तमान में इसका परिसर है। अपनी स्थापना के बाद से, विश्वविद्यालय उत्कृष्टता प्राप्त करने और विश्वविद्यालय अधिनियम में परिकल्पित उद्देश्यों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। विश्वविद्यालय को 28 मार्च, 1985 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से धारा 2 (एफ) के तहत अकादमिक मान्यता मिली और 1 अप्रैल, 1985 से कार्य करना शुरू कर दिया। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 9 अप्रैल 2007 से विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया।
Rajiv Gandi University (Formerly Anurachal University) के बारे में पूरा पढ़ें।
List of Affiliated Colleges of RGU Arunachal Pradesh – Check Here
राजीव गांधी विश्वविद्यालय बी.ए., बी.एससी, बी.कॉम, बी.एड, एम.एससी, एम.कॉम, एम.एड अन्य डिग्री परीक्षा / Distance Education (DDE) Examination / Results की अधिक जानकारी Rajiv Gandhi University (RGU) की वेबसाइट पर जाएँ। Rajiv Gandhi University Result 2020 की घोषणा की तारीख के लिए इस वेबसाइट के साथ बने रहें।