UP Police SI Vacancy 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) की 6000 पदों पर भर्ती होनी है। UPPBPB SI Online Application इसी सप्ताह शुरू होने की सभवना है। यूपी पुलिस SI भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन prpb.gov.in तथा uppbpb.gov.in से कर सकते है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जिनकी आयु 21 – 28 वर्ष है वे UP Police Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते है। Uttar Pradesh Police Bharti 2020 के तहत 6000 Sub-Inspector (SI) के साथ Steno, Accountant समेत मिनिस्टीरियल स्टाफ (Ministerial Staff) के 1400 पदों पर भर्ती होगी। UPPRPB SI Vacancy (Male/Female) Notification 2020 में पूरी जानकारी देख सकते है जो जल्द ही जारी होगी।
- UP Police SI Vacancy 2020 – UPPBPB Sub Inspector Apply Online Date, Notification
- UPPBPB Sub-Inspector Recruitment 2020
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 – Sub-Inspector
- Uttar Pradesh Police Sub-Inspector Bharti 2020:
- prpb.gov.in Online Application for SI Recruitment 2020
- UPPBPB Important Dates & Link
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न!
UP Police SI Vacancy 2020 – UPPBPB Sub Inspector Apply Online Date, Notification
UP Police SI Apply Online Date तथा Notification ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी पुलिस भर्ती 2020 के खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस मीन सब-इंस्पेक्टर और मिनिस्टीरियल स्टाफ के लगभग 7400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। UPPBPB Recruitment 2020 में Sub-Inspector की पदों संख्या छः हजार है जबकि स्टेनो व एकाउंटेंट समेत मिनिस्टीरियल स्टाफ के 1400 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड एक पदों के लिए जुलाई महीने में विज्ञापन जारी कर सकता है। UP Police SI Recruitment Notification 2020 जारी होने के बाद सभी जानकारी आप देख सकते है जैसे – यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, UP PRBP SI Bharti 2020 के लिए शैक्षिनिक योग्यता क्या होगी, उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती के लिए आयु-सीमा क्या होगी इत्यादि।
UPPBPB Sub-Inspector Recruitment 2020
डिपार्टमेंट का नाम | Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB), Lucknow उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ |
भर्ती का नाम | सब-इंस्पेक्टर, Ministerial Staff |
कूल पदों की संख्या | 7400 (SI-6000, मिनिस्टीरियल स्टाफ (1400) |
UP PRPB SI online Application Date | Announced Soon |
Selection Process |
|
UP Police Exam Date | Announced Later |
UPPBPB website | uppbpb.gov.in, prpb.gov.in |
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 – Sub-Inspector
योग्यता (Eligibility)
शैक्षिनिक योग्यता: स्न्नातक (Graduate)
आयु सीमा: उत्तर प्रदेश पुलिस SI भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी (OBC) उम्मदीवारों की आयु सीमा 21-33 वर्ष आता एससी / एसटी (SC/ST) के लिए 21 – 33 वर्ष है।
वेतनमान (Pay Scale):
Sub-Inspector : Rs.9300-34800/- + Grade Pay Rs.4200/-
Physical Efficiency & Measurement Test:
दौड़ (Race) – पुरुष के लिए 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 16 मिनट में 2.4 कि.मी. ।
ऊचाई (Height) – पुरुष के लिए 168 सेमी. (160 सेमी केवल एसटी वर्ग के लिए) तथा महिला उम्मीदवारों के लिए- 152 सेमी (147 सेमी केवल एसटी वर्ग के लिए)।
छाती (Chest): 79 सेमी. (फूलने पर 84 सेमी.) तथा 77 सेमी. ST Category के लिए (फुलाने पर 82 सेमी.)।
Uttar Pradesh Police Sub-Inspector Bharti 2020:
भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process): समाचार पत्रों के अनुसार 7400 पदों पर नियुक्ति हेतु विस्तृत विज्ञापन जल्द ही जारी होने वाली है। UPPRPB SI Notification 2020 जारी होने के बाद आप भर्ती क्रिया के बारे में जान सकते है। पिछले वर्षो में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट के अनुसार समान्यतः भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शरीरीक दक्षता परीक्षा तथा डॉकयुमेंट वेरीफिकेशन, इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति की गई है।
प्रथम चरण – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Examination)
द्वितीय चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
तृतीय चरण – दस्तावेज़ स्टायपन और शारीरिक मापन परीक्षा (MPT)
अंतिम सूची (Merit List) – लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा PET, PMP और इंटरव्यू के आधार पर होगी।
prpb.gov.in Online Application for SI Recruitment 2020
यदि आप UP Police SI Vacancy 2020 के आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो सबसे पहले आप आधिकारिक विज्ञापन में दी गई सभी जानकारी को अवश्य पढ़ें। अपनी योग्यता के अनुसार आप UPPBPB sub-inspector Recruitment Examination 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको uppbpb.gov.in या prpb.gov.in जाना होगा। वह दी गई उप निरीक्षक (sub-inspector) recruitment 2020 के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Apply Online’ की लिंक मिल जाएगी।
UPPBPB Important Dates & Link
UP Police Sub-Inspector Vacancy Notification | Release soon. |
UP PRPB Online Application लिंक | updated shortly |
Starting date of Online Registration | N/A |
Last Date of Online Application | Announced soon |
Official website | https://uppbpb.gov.in/ & http://prpb.gov.in/ |
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न!
यूपी पुलिस एसआई भर्ती कब शुरू होगी?
– 12 जुलाई 2020 के बाद से शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस SI पद की भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्न्नातक डिग्री तथा संकक्ष
आवेदन पत्र UP Police SI Vacancy 2020 के लिए कैसे भरा जाएगा?
– यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट – uppbpb.gov.in तथा prpb.gov.in से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) वेतन (salary) कितना है?
– रु. 9300-34800 /- + ग्रेड पेय रु.4200/-
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिने आयु सीमा क्या है?
– 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (SI) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
– जल्द ही सूचना दी जाएगी।